वाराणसी में सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराबी युवक मंच तक पहुँचा; कमांडोज़ ने पकड़ा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ा सेंध लग गया। नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान एक शराबी युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीधे मंच के पास तक पहुँच गया। युवक के सीएम योगी के बिल्कुल करीब आने से पहले ही कमांडोज़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
एसीपी विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसका इलाज भी चल रहा है। युवक की मां ने बताया कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से लौटने के बाद वह फिर शराब पीने लगा।
सुरक्षा चूक पर पुलिस ने कहा कि जोगिंदर के परिजनों से बात कर ली गई है। युवक से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

