गांधी चौराहा और भारत माता मंदिर तोड़ने से नाराज सपाइयों का मौन सत्याग्रह

वाराणसी,जनमुख न्यूज। रोहनियां में बुलडोजर से गांधी चौराहा और भारत माता मंदिर तोड़ने की कार्रवाई से आक्रोशित सपाइयों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संगठन के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित के नेतृत्व में मैदागिन टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह किया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार काशी को क्योटो बनाने के नाम पर विरासत को खत्म करने का काम कर रही है। इसे बर्दश्त नहीं किया जाएगा।बता दें कि रोहनिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से गांधी चबूतरा व भारत माता मंदिर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया था। मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर नाराजगी जताई थी। सपाइयों ने इस फैसले को अनुचित कदम बताते हुए अब सड़कों पर उतर कर लड़ाई शुरू कर दी है। सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास मौन सत्याग्रह किया और मौजूदा सरकार पर सवाल उठाया। सत्याग्रह पर बैठे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि काशी के प्रतीक चिन्हों को विकास के नाम पर तोड़कर भाजपा सरकार वाराणसी की विरासत को ही खंडित कर देना चाहती है।

