दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया घोषित: सूर्यकुमार कप्तान, हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी

मुंबई, सस्पोर्ट्स न्यूज़। बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने 9 दिसंबर से कटक में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। पांड्या सितंबर में एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच के बाद पहली बार टी20I क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या एशिया कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से चोट के कारण बाहर थे। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित की।
टीम चयन में रिंकू सिंह को बाहर किया गया है, जबकि गर्दन की चोट के कारण पिछले टेस्ट और वनडे सीरीज़ से बाहर रहे शुभमन गिल को टीम में जगह मिली है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
भारत 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में पहला टी20 मैच खेलेगा।

