7 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी: 65 वर्षीय कथित हकीम महमूद अली गिरफ्तार, POCSO के तहत केस दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ में रहने वाली सात वर्षीय मासूम के साथ 65 वर्षीय कथित हकीम द्वारा की गई हैवानियत का मामला बुधवार शाम सामने आया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी महमूद अली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ POCSO सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसका बयान मौखिक व वीडियो माध्यम से दर्ज कराया जाएगा। जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
पीड़ित बच्ची की मां का निधन हो चुका है और वह अपने पिता तथा चार भाई-बहनों के साथ रहती है। तहरीर में बताया गया कि बुधवार तड़के कटेहर निवासी महमूद अली घर पहुंचा और बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ दरिंदगी की। किसी तरह बच्ची छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़कर थाने ले गए। बच्ची के पिता का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और 10 वर्षीय भाई चाय की दुकान पर काम कर घर चलाने में मदद करता है। बड़ी बहन, जो कोनिया में ससुराल में रहती है, घटना की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते घर पहुंची और पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
आरोपी महमूद खुद को हकीम बताता है और दवाखाने के नाम पर विजिटिंग कार्ड छपवाकर इलाके में इलाज करने का दावा करता था। उसके घिनौने कृत्य से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

