बीजेपी नेत्री शालिनी यादव के फ्लैट से ‘रैकेट’ पकड़े जाने पर महिला कांग्रेस का पलटवार, निष्पक्ष जांच की मांग तेज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीजेपी नेत्री शालिनी यादव के फ्लैट से सेक्स रैकेट पकड़े जाने के मामले पर वाराणसी महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर तीखी प्रतिक्रिया दी। महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शालिनी यादव “फर्जी एग्रीमेंट” दिखाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि उसी फ्लैट से पहले उनका अख़बार कार्यालय संचालित होता था।
पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने की। उनके साथ पूर्व पीसीसी सदस्य पूनम कुंडू भी मौजूद रहीं।
महिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोमवार रात पुलिस ने शालिनी यादव के फ्लैट से 9 लड़कियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि “स्पा सेंटर” की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।
महिला कांग्रेस ने कहा शालिनी यादव उस फ्लैट में पहले ‘निष्पक्ष भारत दूत’ अख़बार का दफ्तर चलाती थीं। अब जब रैकेट का खुलासा हुआ, तो “फर्जी एग्रीमेंट” दिखाकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया जा रहा है।
फ्लैट अरुण यादव के नाम है, लेकिन उपयोग कौन करता था यह स्पष्ट होना चाहिए। “पति के नाम पर फ्लैट होने का अर्थ यह नहीं कि पत्नी का कोई अधिकार या जानकारी न हो।” महिला कांग्रेस ने यह भी कहा कि शालिनी यादव को कांग्रेस पहले ही निष्कासित कर चुकी है और उनके द्वारा कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोप “ध्यान भटकाने की कोशिश” हैं।
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
महिला कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि:पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो।फ्लैट की स्वामित्व, संचालन व गतिविधियों की विस्तृत जांच की जाए।पूर्व में सेक्स रैकेट चलने पर जिस तरह भवन स्वामी पर कार्रवाई हुई है, उसी आधार परअरुण यादव और शालिनी यादव पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।महिला कांग्रेस का कहना है कि ऐसा कदम भविष्य में ऐसे अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए जरूरी है।
महत्वपूर्ण सवाल जो महिला कांग्रेस ने उठाए
- यदि पति-पत्नी अलग रहते हैं, तो इसका दस्तावेज़ी प्रमाण क्या है?
- फ्लैट में अखबार का ऑफिस चलने के दौरान गतिविधियों की जानकारी किसे थी?
- क्या आठ महीनों तक चल रहे रैकेट की भनक फ्लैट मालिक को नहीं लगी?
- पहले की तरह इस केस में फ्लैट मालिक पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

