शिवपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे किया जाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शिवपुर थाना क्षेत्र में स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सामने शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बड़ागांव क्षेत्र के भेलखा गांव के पूर्व प्रधान नंदलाल यादव के बेटे अनीश यादव उर्फ मोनू (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाराणसी–बाबतपुर फोरलेन पर करीब तीन घंटे तक जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाकर स्थिति को शांत कराया।अनीश के जुड़वां भाई मनीष और उनके दोस्त आकाश राठौर ने बताया कि अनीश रोज सुबह टहलने निकलते थे। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे दोनों तरना ओवरब्रिज से लौट रहे थे। जैसे ही वे BHEL के दूसरे गेट के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस ने अनीश को जोरदार टक्कर मार दी। जोर की टक्कर से अनीश डिवाइडर से जा भिड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार अनीश की शादी दो साल पहले निशा यादव से हुई थी और उनकी आठ महीने की बेटी नित्या है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां वातावरण शोक और आक्रोश से भरा रहा।फुटपाथ पर अवैध कब्जा बना हादसे का कारणस्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि BHEL क्षेत्र के आसपास फुटपाथ पर बाहरी दुकानदारों ने चादर, मूंगफली और अन्य दुकानें लगाकर कब्जा कर रखा है। इस वजह से पैदल चलने वालों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है।
ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे अवैध कब्जों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजाथानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फोरलेन पर फुटपाथ कब्जा करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

