तमिलनाडु से आया तीसरा दल, डमरू वादन और पुष्पवर्षा के बीच लेखकों का हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दक्षिण भारत में काशी तमिल संगमम-4.0 से आने वाले ग्रुप का थिएटर जारी है। तमिल से आज तीसरा समूह विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन। तीसरा समूह लेखक का है। स्टेशन पर उतरते ही ग्रुप का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन, पुष्प वर्षा और ‘हर-हर महादेव’ और ‘वनक्कम काशी’ के उद्घोष से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में श्री अनिल राजभर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ग्रुप को काशी की सांस्कृतिक आत्मियता और तमिल-काशी के ऐतिहासिक आख्यानों की जानकारी देते हुए उनकी नियुक्ति की गई। कई लोगों ने कहा कि काशी में मिल रही आश्रम और आध्यात्मिक वातावरण उनके लिए पर्यटन है। डमरू वादन की ध्वनि से पूरा परिसर शिवमय हो गया और काशी एवं मंदिर की सांस्कृतिक एकता की झलक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम के तय कार्यक्रम के अनुसार, तमिल से ये समूह शनिवार को श्री काशीविश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे गंगा तट, घाटों और शहर के प्रमुख सांस्कृतिक और आरंभ स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। संस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि काशी की समृद्ध विरासत, कला, संस्कृति और अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के बीच प्राचीन सांस्कृतिक, धार्मिक और स्टार्टअप को पुनर्जीवित करना है। इस बार चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों- शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, कला एवं उद्योग- से जुड़े प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *