इंडिगो संकट पर सरकार सख्त: किराया सीमा तय, यात्रियों का पैसा तुरंत लौटाने का निर्देश

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। इंडिगो एयरलाइन के संकट के बीच केंद्र सरकार अब सख्त रुख में दिख रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हालात को नियंत्रित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने इंडिगो को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित यात्रियों का पैसा तुरंत वापस किया जाए।
इसके साथ ही, कुछ सेक्टरों में किराये में अचानक हुई भारी बढ़ोतरी को रोकने के लिए सरकार ने अपनी रेगुलेटरी पावर का इस्तेमाल करते हुए किराया सीमा तय कर दी है। सभी घरेलू एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि वे निम्न तय सीमा से अधिक किराया नहीं वसूलें—
500 किमी तक: अधिकतम किराया ₹7,500
500–1000 किमी: अधिकतम किराया ₹12,000
1000–1500 किमी: अधिकतम किराया ₹15,000
1500 किमी से अधिक: अधिकतम किराया ₹18,000
सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये किराया सीमा उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF), यात्री सेवा शुल्क (PSF) और टैक्स के अतिरिक्त होगी। यह नियम बिजनेस क्लास और RCS उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
किराया नियंत्रण तब तक जारी रहेगा जब तक किराये स्थिर नहीं हो जाते या नया आदेश जारी नहीं हो जाता। यह नियम हर प्रकार की बुकिंग पर लागू होगा, चाहे टिकट एयरलाइन की वेबसाइट से खरीदा गया हो या किसी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफ़ॉर्म से।
सरकार ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे सभी श्रेणियों में पर्याप्त टिकट उपलब्ध रखें और जहां मांग अचानक बढ़ी हो, वहां क्षमता बढ़ाने पर भी विचार करें।

