गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब में सिलिंडर ब्लास्ट से भीषण आग, 25 की मौत; PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजा घोषित

पणजी, जनमुख न्यूज़। गोवा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उत्तरी गोवा के अर्पोरा गांव स्थित एक नाइटक्लब में देर रात सिलिंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि अब तक घटनास्थल से 14 क्लब कर्मचारियों, 4 पर्यटकों और 7 अज्ञात व्यक्तियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रातभर राहत-बचाव कार्य में जुटी रहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, घोषित किया मुआवजा
इस भयावह घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर चुके हैं और केंद्र सरकार हर संभव सहायता दे रही है।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुआवजे की घोषणा भी की गई है:मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपयेघायलों को 50 हजार रुपयेसीएम
प्रमोद सावंत बोले—केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह मदद में जुटी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है।साथ ही, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नाइटक्लब आग सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहा था। मुख्यमंत्री सावंत ने घोषणा की कि क्लब प्रबंधन और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।घटना का विवरण
नाइटक्लब पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित हैक्लब पिछले साल ही खोला गया थासिलिंडर ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैल गईफायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचींयह हादसा गोवा में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, और जांच जारी है। न

