कफ सिरप कांड में ईडी की बड़ी कार्रवाई: छह शहरों में 25 ठिकानों पर छापेमारी, तस्करी नेटवर्क बेनकाब

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के चर्चित कोडीनयुक्त कफ सिरप कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए छह शहरों—लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। कार्रवाई के दौरान शुभम जायसवाल के दो ठिकानों पर भी छापा मारा गया।
वाराणसी के खोजवा क्षेत्र में दिवेश जायसवाल के घर पर हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। ईडी की टीमों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इससे पहले, मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर से जुड़े दो आरोपियों अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में 25 हजार के इनामी शुभम जायसवाल का पूरा नेटवर्क सामने आया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे विशाल और विभोर राणा के लिए काम करते थे, जिनका शुभम जायसवाल से व्यापारिक संबंध था।
तीनों मिलकर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी करते थे, जिसे वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और आगरा समेत कई शहरों से फर्जी ई-वे बिल के जरिए बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में भेजा जाता था। विशाल और विभोर के नेटवर्क के माध्यम से यह कफ सिरप देश के कई हिस्सों में सप्लाई होता था।
बाद में शुभम जायसवाल ने अपने पिता भोला जायसवाल के नाम पर रांची में एबॉट कंपनी की सुपर स्टॉकिस्ट हासिल कर ली और विशाल–विभोर से दूरी बना ली।
ईडी की व्यापक कार्रवाई से इस पूरे तस्करी सिंडीकेट की परतें तेजी से खुल रही हैं।

