कड़ाके की ठंड में लोगों का हाल जानने सड़क पर उतरे डीएम, रैन बसेरों का भी किया निरीक्षण

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कड़ाके की पड़ रही ठंड में सड़कों पर ठिठुरते लोगों को हाल जानने गुरुवार को रात्रि में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार अचानक सड़कों पर निकले और सिकरौल, परमानंदपुर तथा पांडेयपुर चौराहे पर रैन बसेरा में रह लोगों सहित सड़को के किनारे, विशेष रूप से पांडेपुर फ्लाईओवर के नीचे रह रहे लोगों की सुध ली। उन्होंने ठंड के दौरान सड़कों पर लोगों को न रहने के लिए अपील करते हुए कहां की जिनके पास यदि रहने की व्यवस्था न हो, तो अपने नजदीकी रैन बसेरे में रात्रि निवास करें। उन्होंने रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे लोगों से भी बात की।
मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन बसेरे में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ बिस्तर के अलावा सफाई व्यवस्था के साथ ही शौचालय की समुचित व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होनी चाहिए। अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए जाने का उन्होंने निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

