ठंड से निपटने के लिए नगर निगम ने 3 सौ स्थानों पर की अलाव जलाने की व्यवस्था

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम वाराणसी द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के कुल 340 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि ठंड से प्रभावित राहगीरों, जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को राहत मिल सके।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अलाव जलाने की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए तथा लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थान पर अलाव बुझने न पाए और ठंड के मौसम में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त स्थानों को भी चिन्हित कर अलाव जलाए जाएं।
नगर निगम की टीमों द्वारा प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है और अलाव व्यवस्था की सतत निगरानी की जा रही है। नगर निगम का यह प्रयास शीतलहर के दौरान आम नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
नगर निगम वाराणसी द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें।

