तिलक-हार्दिक की धमाकेदार फिफ्टी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-1 से जीती

अहमदाबाद, स्पोर्ट्स न्यूज़। तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी20 मुकाबले में 30 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली और लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया।
शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 73 रन और हार्दिक पांड्या ने 63 रनों की तूफानी पारी खेली। इनके अलावा संजू सैमसन ने 37 रन और अभिषेक शर्मा ने 34 रन का अहम योगदान दिया।
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। 177 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर एडेन मार्करम और डोनोवन फरेरा को पवेलियन भेजकर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने चार विकेट, बुमराह ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने एक और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।

इस प्रदर्शन के साथ वरुण चक्रवर्ती साल 2025 में सबसे ज्यादा 36 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। दमदार बल्लेबाजी और प्रभावी गेंदबाजी के दम पर भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

