जब गुटका खा कर थूकने पर नगर आयुक्त ने वसूला पांच सौ रुपये जुर्माना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा आज सभी घाटों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा गुटका खाकर हरिश्चन्द्र घाट पर थूकते समय नगर आयुक्त ने पकड़ा, जिसे दुबारा ऐसा न करने हेतु चेतावनी दी गयी तथा उससे रु0 500 जुर्माना वसूला गया। आज नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल द्वारा अस्सी घाट, तुलसी घाट, भदैनी घाट, जैन घाट, आनंदमयी घाट, निषाद राज घाट, प्रभु घाट, चेतसिंह घाट, निरंजनी घाट, शिवाला घाट, गुलेरिया घाट, हनुमान घाट, हरिश्चंद्र घाट, होते हुए लाली घाट, केदार घाट, चौकी घाट, क्षेमेश्वर घाट, मानसरोवर घाट, नारद घाट, राजा घाट, बबुआ पाण्डेय घाट, दिगपतिया घाट, चौसठ्टी घाट, राणा महल घाट होते हुए दरभंगा घाट, मुंशी घाट, अहिल्या बाई घाट, दशाश्वमेध घाट, डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट, मान महल घाट, त्रिपुरा भैरव घाट, ललिता घाट एवं मणिकर्णिका घाट पर किये जा रहे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
घाटों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण ना हो, घाटों पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अलग अलग घाटों पर नाव बनाए जाने के सामग्री एवं स्क्रैप में पड़े लकड़ी को हटाए जाने, घाट के किनारे दिवालों के पास लोगों द्वारा पान के पीच से गंदा किए गए स्थल की सफाई व्यवस्था कराते हुए वाल पेंटिंग कराए जाने, घाट के पाथवे के टूटे चौका को बदलते हुए उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिये गये तथा घाटों पर वहां के लोगों द्वारा गुमटी आदि रख कर घाटों पर अवैध तरीके से दुकान चलाए जाने एवं गंदगी के खिलाफ शख्स निर्देश के साथ की अपने दुकानों के आगे डस्ट बिन अवश्य रखे अन्यथा की स्थिति में गंदगी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं घाट सिल्ट सफाई कार्यों का भी जायजा लिया गया सिल्ट की सफाई कार्य जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए, घाटों पर लगे लाइटों को चेक कराते हुए सभी लाइटें क्रियाशील हर हाल में कराए जाने के निर्देश दिए गए, घाटों पर सोता का जल रिसाव से घाटों पर पानी ना फैले इसे व्यवस्थित किए जाने, घाटों पर लगे विज्ञापन पोस्टर चिन्हित कर अवैध विज्ञापन को हटाए जाने, गंगा नदी के किनारे माला फूल की सफाई निरंतर जाल के माध्यम से कराए जाने, घाटों पर लगे डस्ट बिन जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उन्हें तत्काल सफाई एवं पेंटिंग कार्य कार्य कराए जाने एवं जो बदलने योग्य है उन्हें हटाते हुए दूसरा डस्ट बिन लगाए जाने आदि के निर्देश दिए गए। एवं घाटों पर अवैध तरीके से विभिन्न प्रकार के दुकान लगाकर कब्जा किए जाने पर निगम स्तर पर अतिक्रमण हटाए जाने के उपरांत निरीक्ष के समय मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय ए.सी.पी. एवं थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिए गए कि दोबारा अतिक्रमण ना हो इस संदर्भ में अपने स्तर से भी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी भेलूपुर/दशाश्वमेध/कोतवाली, ए.सी.पी. लंका, थानाध्यक्ष, लंका, अधिशासी अभियंता, सिविल, सहायक अभियंता जलकल, अवर अभियंता, मार्ग प्रकाश, संबंधित सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

