कोडीन कफ सिरप पर सीएम योगी का बड़ा बयान: यूपी में एक भी मौत नहीं, एनडीपीएस में होगी कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश में इस कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और राज्य सरकार ने इस प्रकरण को अदालत में मजबूती से लड़ा है, जिसमें उसे सफलता भी मिली है।
मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस उम्र में व्यक्ति आमतौर पर सच बोलने का आदी हो जाता है, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग उनसे भी झूठ बुलवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांडेय ने लंबे समय तक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सदन को संचालित किया है, ऐसे में उनसे तथ्यात्मक बातों की उम्मीद की जाती है।
सीएम योगी ने सदन को बताया कि अब तक इस मामले में 79 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें 225 आरोपी नामजद किए गए हैं। इनमें से 78 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 134 फर्मों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि जांच के दौरान बार-बार यह तथ्य सामने आ रहा है कि कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं। अवैध लेन-देन लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते के माध्यम से होने की बात भी सामने आई है। पूरे मामले की जांच एसटीएफ कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, समय आने पर पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई होगी, उस वक्त ज्यादा शोर न मचाया जाए।
सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि कफ सिरप का सेवन बच्चों या वयस्कों द्वारा बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि खांसी में कफ सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से किया जाता है और इस संबंध में स्पष्ट निर्देश भी पैकिंग पर लिखे होते हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई से दूरी के कारण ऐसी भ्रामक बातें की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े होलसेलर को एसटीएफ ने पकड़ा था, जिसे वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान लाइसेंस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह के लोग हैं—एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में बैठने वाले। जब देश में किसी मुद्दे पर चर्चा होती है तो कुछ लोग देश छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप लोग चिल्लाते रहेंगे और ‘बबुआ’ सैर-सपाटे के लिए इंग्लैंड चले जाएंगे।
सीएम योगी ने दोहराया कि कोडीन कफ सिरप या नकली दवाओं से यूपी में किसी भी मौत की जानकारी शासन के संज्ञान में नहीं आई है। एफएसडीए विभाग नियमित रूप से छापेमारी और कार्रवाई करता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता, यहां केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं। इसका उत्पादन मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में होता है। जिन राज्यों में मौत के मामले सामने आए हैं, वे अन्य राज्यों से जुड़े हैं, जिनमें तमिलनाडु में बने सिरप का भी जिक्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला अवैध डायवर्जन से जुड़ा है, जिसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के कुछ होलसेलरों ने कफ सिरप को उन राज्यों और देशों में पहुंचाया, जहां शराबबंदी है। वहां नशे के आदी लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग किया गया।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *