अगस्त का महीना टेस्ला के लिए रहा बेहद खुशनुमा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज।अगस्त का महीना टेस्ला के लिए काफी राहत लेकर आया है। टेस्ला की चीन में बिक्री सबसे अच्छी रही है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेल्का को छोटे शहरों में तेजी से बिक्री करने का मौका मिला है जिससे कंपनी को काफी लाभ हुआ है। इस संबंध में टेस्ला ने भी बयान जारी किया है।टेस्ला ने कहा कि उसने पिछले महीने दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार में ६३,००० से अधिक कारें बेचीं जो जुलाई की तुलना में ३७ की भारी वृद्धि है लेकिन संभवत पिछले साल अगस्त की तुलना में अभी भी कम है जब उसने ६४,६९४ कारें बेची थीं।

