क्यों खास है पीएम मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा

अन्तर्राष्ट्रीय ,जनमुख न्यूज।दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की नई कोशिश में जुटे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३ सितंबर यानी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इन दोनों देशों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भारत के रक्षा, ऊर्जा और प्रोद्योगिकी सेक्टर में रिश्तों को बेहतर करने के लिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी ४ और ५ सितंबर को रहेंगे। इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण के साथ ही डिजिटल भुगतान क्षेत्रों में दो अहम समझौते होने की उम्मीद है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कुछ अहम घोषणाएं होने की भी चर्चा है। ब्रुनेई के साथ भारत ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को देख रहा है। ब्रुनेई ने हाल के सालों में रक्षा क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है।

