महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर

मुम्बई, जनमुख न्यूज।महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार बारिश का कहर जारी है। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। यहां चारों तरफ पानी-पानी दिख रहा। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के कई इलाकों में हालात बदतर हो गए हैं। यहां भारी बारिश के बाद २०० से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं ९० अन्य को बचाया गया। इसके अलावा, नांदेड़ जिले में दो लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन प्रभावित हुई है। आठ जिलों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में रविवार से भारी बारिश हो रही है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, नांदेड़ जिले में ४५ राजस्व सर्किल बारिश से प्रभावित हुए हैं। दो लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें प्रभावित हुर्इं और २५ जानवरों के मरने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि नांदेड़ शहर, अर्धपुर, हडगांव, डेग्लूर, मुदखेड़, कंधार, लोहा और नायगांव में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।नांदेड़ के कलेक्टर अभिजीत राउत ने कहा कि बारिश थमने के बाद फसल नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा।वहीं एक अधिकारी ने बताया कि भरद, मालेगांव और दभाड़ राजस्व क्षेत्रों में सोमवार को महज १२ घंटे में १७० मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण नांदेड़ शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि वासरनी के पंचवटी सार्इं बाबा कमान इलाके में पानी एक इमारत की दूसरी मंजिल तक पहुंच गया और वहां रहने वाले दो लोगों को बचाया गया।

