Haryana Election: कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, मौजूदा विधायकों के टिकट बरकरार

चण्डीगढ़, जनमुख न्यूज़। रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के आज कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही कांग्रेस ने चुनावी अभियान तेज करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अपने 31 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
विनेश फोगाट जुलाना से उम्मीदवार
कांग्रेस ने अपने मौजूदा सभी 28 विधायकों में से 27 विधायकों को दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है। ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से प्रत्याशी बनाया है। पिछले दिनों जजपा से कांग्रेस में आए जजपा विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान खुद होडल से प्रत्याशी होंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे।

