तेलंगाना में सांप के साथ करतब दिखाने वाले युवक की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।तेलंगाना में सांप के साथ करतब दिखाने वाले युवक की उसी सांप के डसने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब युवक सांप के साथ करतब (स्टंट) दिखाते हुए वीडियो बना रहा था।पुलिस ने बताया कि कामारेड्डी जिले में सांप पकड़ने वाले युवक ने करतब दिखाने के दौरान सांप को अपने मुंह में डाल लिया। पुलिस ने बताया कि सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो गई।

