कानपुर में एनआरआई डॉक्टर से ८० लाख का साइबर फ्रॉड

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज।कानपुर में एनआरआई डॉक्टर से ८० लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में साइबर थाने ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों सीबीआई और अमेरिका की एफबीआई का लेटर जारी करके ठगी को अंजाम दिया है।साथ ही आरबीआई गवर्नर बनकर भी बुजुर्ग डॉक्टर को धमकाया गया। फिर ८० लाख रुपए तीन खातों में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर में रहने वाले संजय टंडन ने बताया उनके साथ अमेरिका से लौटकर आए ८५ वर्षीय बुजुर्ग चाचा डॉ. रमेश चंद्र टंडन रहते हैं। वह अमेरिका में डॉक्टर थे, लेकिन कुछ समय से उनके पास ही हैं। रमेश चंद्र टंडन के मोबाइल पर बीते २५ अगस्त को एक वॉट्सऐप कॉल आई थी।फोन करने वाले ने अजय बंसल नाम के व्यक्ति ने बताया कि आपके खिलाफ इंटरनेशनल मनी लांड्रिंग का केस चल रहा है। इसकी जांच ण्ँघ् कर रही है। इसके जांच अधिकारी घ्झ्ए राहुल यादव हैं। यह लेटर सीबीआई ऑफिसर विराज कुमार की ओर से जारी किया गया था। इसके बाद जांच पत्र भी वॉट्सऐप पर भेज दिया। इससे डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में आ गया।डॉ. रमेश ने बताया २६ अगस्त को फिर से वॉट्सऐप कॉल आया और कहा कि आपका बैंक अकाउंट वेरिफाई किया जाना है। इस संबंध में आपको बैंक जाना होगा। उन्होंने कहा कि मैं चलने फिरने में असमर्थ हूं। मेरे भतीजे संजय टंडन का ज्वाइंट अकाउंट है। बैंक का सारा काम काज वही देखते हैं।

