गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। रेलव स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन स्थगित होने से यात्रियों की समस्या बढ़ सकती है। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। इससे इस रूट से जाने वाली कई ट्रेन २२ सितंबर से ६ अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं, वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट और रि-शिड्यूलिंग कर चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कैंसिल और रूट डायवर्ट की हुई ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है।गोरखपुर से २२, २६, २७, २९ सितम्बर, ०३ और ०४ अक्टूबर को चलने वाली १२५११ गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। कोच्चुवेली से २४, २५, २९ सितम्बर, ०१, ०२ और ०६ अक्टूबर को चलने वाली १२५१२ कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। बरौनी से २३ और ३० सितम्बर को चलने वाली १२५२१ बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। एर्णाकुलम से २७ सितम्बर और ०४ अक्टूबर को चलने वाली १२५२२एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। गोरखपुर से ०५ अक्टूबर को चलने वाली १२५९१ गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-गुंतकल-धर्मवरम की जगह डाइवर्ट रूट नागपुर-माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद-सूलहल्लि-धर्मवरम के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस गाड़ी का स्टॉपेज चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, जम्मीकुंटा और काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा।गोरखपुर से ०१ अक्टूबर को चलने वाली १५०२३ गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुडा के स्थान पर डाइवर्ट रूट नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जायेगी।रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।गोरखपुर से ०२ अक्टूबर को चलने वाली १२५८९ गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर डाइवर्ट रूट नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा।गोरखपुर से ०६ अक्टूबर को चलने वाली १२५११ गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-गूडूर-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-काटपाडी के स्थान पर डाइवर्ट रूट इटारसी-मनमाड-वाडी-गुंतकल-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-अरक्कोणम- काटपाडी के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, हिगंणघाट, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चीराला, ओंगोल, नेल्लूर, गूडूर और डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

