राजगीर मिस्त्री ने की खुदकुशी: ट्रेन के आगे कुदकर दी जान

वाराणसी़ जनमुख न्यूज। रोहनिया निवासी राजगीर मिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि रोहनिया बच्छाव निवासी राजेंद्र पटेल (५०) शनिवार की सुबह घर से बहन के घर बैरवन जाने की बात कहकर बाइक से निकला। बहन के घर से एक किलोमीटर पहले घमहापुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक के बगल में बाइक खड़ी कर ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी। बाइक नंबर से पता चला तो मृतक की पहचान बच्छाव निवासी राजेंद्र पटेल के रूप में हुई।
राजेंद्र दो भाइयों मे छोटा था और दो बेटे व एक बेटी का पिता था। वह राजगीर का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता बालकरन, पत्नी दुर्गावती देवी सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

