बिहार में हत्या के आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।दिल्ली पुलिस ने बिहार के सहरसा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि २२ वर्षीय मुकेश कुमार पर २५ मई को मुकेश साहा की हत्या करने का आरोप है।पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि ५ सितंबर को सूचना मिली थी कि आरोपी चांदनी चौक के पास छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुमार को पकड़ लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि २५ मई को उसने अपने साथियों रामानंद राजहुल और चंदन के साथ मिलकर साहा की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

