‘भूत बांग्ला’ प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 2025 में रिलीज होगी

मनोरंजन, जनमुख न्यूज।जाने माने निर्देशक प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले साल एक साथ देखे गए थे और फोटो लीक होने के बाद काफी चर्चा में रहे। हर कोई इस जोड़ी के फिर से साथ आने का इंतजार कर रहा था। आखिरकार, उनका इंतजार खत्म हुआ और १४ साल बाद दोनों एक हॉरर कॉमेडी ‘भूत बांग्ला’ पर साथ काम कर रहे हैं। जिसे एकता आर कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस मेगा मूवी की घोषणा अक्षय के ५७वें जन्मदिन पर की गई।

