दिल का दौरा आने से विकास सेठी का निधन

मनोरंजन, जनमुख न्यूज।अभिनेता विकास सेठी का रविवार (८ सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने अब मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृत्यु से पहले उनके अंतिम समय में वे कैसे असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे एक पारिवारिक समारोह के लिए मुंबई से नासिक गए थे और रास्ते में विकास को निर्जलीकरण महसूस हुआ जाह्नवी ने समाचार एजेंसी को बताया कि अभिनेता अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने घर पर एक डॉक्टर को बुलाया। उन्होंने बताया कि वे नासिक में अपने माता-पिता के घर पर रह रहे थे, जब विकास की नींद में ही मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा, ‘जब हम नासिक में अपनी मां के घर पहुंचे, तो उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे। वे अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने डॉक्टर को घर आने के लिए कहा।जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर को बुलाया जिसने उन्हें उनकी मृत्यु के बारे में बताया। उन्होंने आगे कहा ‘जब मैं उन्हें सुबह करीब ६ बजे डरविवार को़ जगाने गई तो वे नहीं रहे। वहां के डॉक्टर ने बताया कि कल रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी नींद में ही मौत हो गई।

