आधी रात को सिगरेट न देने पर पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में बीती रात लगभग डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने 50 वर्षीय शारदा यादव नामक पान विक्रेता की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है।

बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर सो रहे किराना व्यवसायी शारदा यादव (55) को पहले आवाज देकर जगाया, फिर एक फेमस ब्रांड की सिगरेट मांगी।
शारदा ने आधी रात दुकान खोलकर सिगरेट देने से इनकार कर दिया। इस पर बाइक सवारों को गुस्सा आ गया और चौकी पर बैठै दुकानदार का गला दबोच लिया। हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में सीधे गले में गोली मारी। फिर गालियां देते हुए भाग निकले।
गोली की आवाज सुनकर ऊपर सो रही पत्नी ने शोर मचाया लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए और शारदा खून से लथपथ पड़े मिले। आनन-फानन अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने काफी विरोध किया। और बदमाशों की गिरफ्तारी से पहले अंतिम संस्कार को तैयार नहीं थे। काफी समझाने के बाद चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

