रामनगर की रामलीला में 100 निगमकर्मी जैकेट पहन कर करेंगे निगरानी

वाराणसी (जनमुख न्यूज़)। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभागों की समीक्षा बैठक की। महापौर के द्वारा शुरू हो रहे रामनगर की रामलीला को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी मांगी गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला १७ सितम्बर २०२४ से शुरू होने वाली हैं। जिसमें पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क मार्ग प्रकाश, पेयजल, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही कम से कम १०० ऐसे कर्मचारियों को तैनात किये जाये जो नगर निगम के जैकेट के साथ मेले में उपस्थित रहें। महापौर के द्वारा बैठक में समीक्षा के दौरान यह निर्देशित किया गया कि विश्वेशरगंज मंडी में नगर निगम की आवंटित दुकानदारों को प्रतिमाह जमा होने वाले किराया के लिये सभी दुकानों पर डायनिमिक क्यू०आर० कोड लगाये जाने की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ किया जाय, जो आगामी दिनांक-१७ सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर इसका शुभारम्भ किया जायेगा। क्यू०आर० कोड लगने से विश्वेशरगंज मंडी में निगम के आवंटित सभी दुकानदार क्यू०आर० कोड सकैन कर अपने दुकान का किराया प्रतिमाह आनलाइन जमा कर सकते है।

