आईटीआई में १४७ सीटों पर प्रवेश के लिए चलाया जाएगा चौथा राउंड

वाराणसी,जनमुख न्यूज। राजकीय आईटीआई करौंदी में तीन बार की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी सीटें नहीं भर पाई हैं। २५ पाठ्यक्रमों की १४७ सीटें अब भी खाली हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए चौथे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर कोर्स में सबसे ज्यादा १७ और फाउंड्री मैन टेक्नीशियन में १४ सीटें अब तक नहीं भर पाई हैं।आईटीआई करौंदी में १२४० सीटों पर एडमिशन होने हैं, अभी १४७ सीटों पर एडमिशन होना है। अब चौथे राउंड की काउंसिलिंग की जाएगी। डेट जल्द आ सकती है। उद्योग जगत में व्यावसायिक कौशल की आवश्यकताओं के मद्देनजर व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की उपयोगिता बढ़ी है, लेकिन इस बार जिले के आईटीआई में अपेक्षाकृत गति से प्रवेश नहीं हो पा रहे हैं।राजकीय आईटीआई करौंदी के विभिन्न ट्रेडों में दाखिले के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग होने के बाद भी सीटें खाली रह गई हैं। वहीं, इलेक्ट्रीकमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक की सीटें फुल हो चुकी हैं। आईटीआई करौंदी में कुल ३० ट्रेडों की पढ़ाई होती है। अब चौथे राउंड के प्रवेश के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के अलावा नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर दाखिला ले सकेंगे।

