एप्पल 20 सितंबर से शुरू करेगी आईफोन 16 की बिक्री

बिजनेस,जनमुख न्यूज। प्रीमियम मोबाइल उपकरण विनिर्माता कंपनी एप्पल २० सितंबर से आईफोन १६ शृंखला के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी की पहली बार भारत में आईफोन प्रो सीरीज की असेंबलिंग शुरू करने की योजना है। हालांकि, उन मॉडल की बिक्री बाद में शुरू होगी। एप्पल इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईफोन १६ की पूरी सीरीज कल पूरे देश में उपलब्ध होगी।’ हालांकि, कंपनी ने भारत में विनिर्मित आईफोन प्रो सीरीज की उपलब्धता पर कोई टिप्पणी नहीं की।यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है।कंपनी ने बयान में कहा, ‘आईफोन १६ प्रो की शुरुआती कीमत १,१९,९०० रुपये और आईफोन १६ प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत १,४४,९०० रुपये है।’ करीब एक साल पहले आईफोन १५ प्रो को १,३४,९०० रुपये और आईफोन १५ प्रो मैक्स को १,५९,९०० रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।आईफोन १६ प्रो और आईफोन १६ प्रो मैक्स १२८जीबी, २५६जीबी, ५१२जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे। इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार ६.३ इंच और ६.९ इंच होगा।हालांकि भारत में असेंबल आईफोन १६ और आईफोन १६ प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है। एप्पल ने कहा था, ‘आईफोन १६ की शुरुआती कीमत ७९,९०० रुपये और आईफोन १६ प्लस की शुरुआती कीमत ८९,९०० रुपये है।

