काशी के राजेंद्र घाट पर नाविकों ने जलाया 101 दीप

वाराणसी,जनमुख न्यूज। राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा निषाद राज सेवा समिति द्वारा राजेंद्र प्रसाद घाट पर बैठक की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मांझी समाज के लोग शामिल में गंगा पुत्र द्वारा मां गंगा के रूद्र रूप को शांत करने के लिए बाढ़ का पानी कम हो और लाखो की संख्या में प्रभावित लोगो की रक्षा हो, इसके लिए माझी समाज एवम् गंगा प्रेमियों ने ,१०१ दीप दान पूजा जप दर्जनों माला फुल भोग प्रसाद के साथ पूजा अर्चना किया।समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद ने कहा कि काशी के माझी समाज एवं काशी वासियों ने मां गंगा जो रौद्र रूप धारण कर चुकी है उनको मनाने के लिए आज हम सभी काशी के लोग मां गंगा जी को दीपदान भोग प्रसाद लगाकर मना रहे हैं।उन्होंने कहा हे मां जगत जननी गंगा जी आपको तो राजा भागीरथ जी ने अपने अथक प्रयास से धरती पर लाया था और जीव जंतु सभी प्राणियों को अपने निर्मल जल से पवित्र अमृत पान कराकर आपने सभी जीवो को प्राणियों की रक्षा की है।

