मिर्जापुर में बोले सीएम योगी: विकास में बैरियर बन रहा विपक्ष

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। सीएम योगी आज मिर्जापुर जनपद में योजनाओं परियोजनाओं की सौगात दे रहे थे इस दौरान जब सीएम ने मंच संभाला तो पहले इन्होने योजनाओं के लाभ और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में जनता को बताया इसके बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी माफियाओं के साथ थे आज वो विकास में बैरियर का काम कर रहे हैं।सीएम ने मिर्जापुर के मंच से कहा कि मैं सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी कके चरण में यहां के ७६५ करोड़ की योजनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं। आज ये मंच अनेक योजनाओं को लेकर आया है ये जनपद विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संदेश पर अपना योगदान दे पाएगा इसलिए ये मंच लगा है।सीएम ने जनता से सवाल किया कि दस वर्ष पहले मिर्जापुर की स्थिति क्या थी यहां की सड़कों की क्या हालत थी? कहा कि यहां गुण्डा और माफिया राज कितना हावी था। सीएम बोले आपने बदलते हुए भारत को साढ़े सात साल में देखा होगा। आज मां विंध्यवासिनी धाम भव्य रूप ले चुका है।पहले मां विंध्यवासिनी धाम में संकरी गलियां थी इस बार ३ अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और ये भव्यदाम दिखेगा ।

