दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत की पहली एयर ट्रेन चलेगी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर यात्रियों को सैंकड़ों सुविधाएं मिलती है। इसी कड़ी में एक और सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है। इसे लेकर दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने निविदा भी जारी कर दी है। इसके अनुसार टर्मिनल १, २ और ३ पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एयर ट्रेन या स्वचालित पीपुल मूवर (एपीएम) के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। इस एयर ट्रेन में चार स्टॉप की व्यवस्था भी की गई है।गौरतलब है कि यह भारत में पहली हवाई ट्रेन होने वाली है। इसकी २०२७ तक शुरुआत हो सकती है। इस ट्रेन के ४ स्टॉप होंगे – टर्मिनल २/३, टर्मिनल १, एयरो सिटी और कार्गो सिटी। जानकारी के मुताबिक इस एयर ट्रेन को डीटीसी बसों के विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा। इसका उपयोग अभी यात्री दो दूर टर्मिनलों के बीच करते हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि ऑपरेटर को इसके लिए अक्टूबर और नवंबर में बोलियां मिल सकती है। बोली कौन जीतेगा इसका निर्णय विभिन्न पक्षों द्वारा कोट की गई लागत और अन्य कारकों के आधार पर किया जाएगा।टर्मिनलों के बीच निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों के लिए एयर ट्रेनों का उपयोग विश्व स्तर पर लंबे समय से किया जा रहा है। ये सुविधा एयरपोर्ट पर निःशुल्क है। यह मूलतः एक मोनोरेल है जो यात्रियों को सुचारू और परेशानी मुक्त सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विश्व भर में कई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के टर्मिनलों के बीच चलती है। यात्री एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक यात्रा करने के लिए इस कनेक्शन का उपयोग करते हैं। खासतौर से ट्रांजिट उड़ानों के दौरान इनका उपयोग अधिक होता है। एयरट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर बहुत कम समय में पहुंचती और रवाना होती है।

