वाराणसी में हाईवे किनारे ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा

वाराणसी,जनमुख न्यूज। मंगलवार दोपहर स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब १२ वर्षीय छात्रा स्कूल से लौट रही थी। सड़क किनारे चल रही छात्रा के पास अनियंत्रित हुए ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और रौंदते भाग निकला।वाराणसी से जौनपुर हाईवे के संपर्क मार्ग पर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर बिलखने लगे, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।सूचना पाकर बड़ागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया और यातायात सुचारू हुआ। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के दुनियापुर हथिवार मार्ग पर कक्षा सात की छात्रा अंजली स्कूल से लौट रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रक सड़क किनारे हर घर नल योजना की खोदकर छोड़ी गई नाली में फंस गया। उसे निकालते समय चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और कुछ दूरी पर जा रही छात्रा को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए भागने लगा।घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला लेकिन पुलिस को घंटों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। एक घंटे तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पुलिस के हवाले किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई कर रही है।

