आईआईएम के छात्र ने किया सुसाइड

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के २४ वर्षीय एक छात्र ने बृहस्पतिवार शाम अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।वस्त्रपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वी.डी. मोरी ने बताया कि मृतक अक्षित हेमंत भुक्या तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था और एमबीए पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष का छात्र था।मोरी ने बताया कि कुछ छात्रों ने भुक्या को उसके कमरे में वेंटिलेटर की धातु की ग्रिल से लटका हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह घटना आईआईएमए के नए परिसर में स्थित छात्रावास में हुई। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हमने इस त्रासदी के कारणों का सुराग पाने के लिए उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया है।

