सैफ अली खान अपने पटौदी पैलेस को म्यूजियम में बदलेंगे

बॉलीवुड,जनमुख न्यूज। सैफ अली खान एक सफल बॉलीवुड स्टार के साथ साथ एक नवाबी खानदान से भी ताल्लुक रखते हैं। बॉलीवुड में सैफ ने कई सुपरहिट फिल्में की और अपना बड़ा नाम कमाया। नाम बनाने के बाद उन्होंने अपने पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस का स्वामित्व वापस लिया। पटौदी पैलेस को सैफ अली खान के पिता ने एक होटल चेन को पट्टे पर दिया था लेकिन बरसों बाद सैफ अली खान ने इसे वापस अपना बना लिया। अब खूबसूरत महल जैसे घर के संरक्षक सैफ अली खान ही है। सैफ अपने पटौदी पैलेस को एक म्यूजियम में बदलना चाहते हैं ताकि उनके परिवार की विरासत को संजोया जा सकें। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पटौदी पैलेस को म्यूजियम में बदलने पर बात की है।

