संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण

वाराणसी (जनमुख डेस्क)। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में पितृपक्ष के दूसरे शनिवार को श्री संकट मोचन हनुमान जी को भोग लगाने के बाद चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद ‘खिचड़ी, मिष्ठान, फल का वितरण किया गया। इस प्रसाद वितरण शिविर का लाभ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों ने प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. हर्षित जैन विट्ठल अग्रवाल (चंपालाल), डॉ. हर्षित जैन, श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक

