बाजार खुलने के बाद अचानक गिरा शेयर बाजार

बिजनेस, जनमुख न्यूज । शेयर बाजार में बीते सप्ताह शानदार तेजी देखने को मिली थी। रोजाना ही सेंसेक्स और निफ्टी नया रिकॉर्ड कायम करने में जुटे रहे। रोजाना ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड बनाए। वही इस कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को अचानक से बाजार की रफ्तार रुक गई जब दोनों इंडेक्स बुरी तरह से टूटे।बाजार की शुरुआत होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का ३० शेयरों वाला सेंसेक्स ७०० अंक से ज्यादा गिर गया। इससे निवेशकों में बड़ा हाहाकार मच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी १४० अंकों की गिरावट देखी।कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार के दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई है। दोनों इंडेक्स बिखर गए। सेंसेक्स ने बीते सप्ताह ८५,५७१ पर बंद होने के बाद सोमवार को ८५,२०८ के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के कुछ समय के बाद ७४४.९९ अंक के करीब फिसलकर ८४,८२४.८६ के लेवल पर आ गया। सेंसेक्स की तरह ही सोमवार को निफ्टी में गिरावट आई है। निफ्टी अपने पिछले बंद २६,१७८.९५ के लेवल से गिरावट लेते हुए २६,०६१ पर ओपन हुआ और देखते ही देखते २११.७५ अंक टूटकर २५,९६७.२० के लेवल पर आ गया।विदेशी पूंजी की निकासी तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ४६४.२२ अंक गिरकर ८५,१०७.६३ अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी १३३.८५ अंक लुढ़कर २६,०४५.१० अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध ३० कंपनियों में से टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की २२५ नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथाहांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड ०.७१ प्रतिशत की बढ़त के साथ ७२.४९ डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से १,२०९.१० करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत शीर्ष सेंट्रल बैंकर चुने गए

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की ओर से Read more

हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *