मीरजापुर में दान पेटी को लेकर विवाद चली गोली एक की मौत

मीरजापुर ,जनमुख न्यूज । मीरजापुर जिले की कोतवाली देहात के ग्राम गुरसंडी में दान पेटी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फिर गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक गोली चलने से क्षेत्र में अफर तफरी मच गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर श्रवण पांडेय (३०) पुत्र कृपा शंकर पांडेय व श्रीनरायन दूबे ((५०) पुत्र रामदयाल दूबे के बीच विवाद हुआ। इस दौरान श्रीनरायन दूबे द्वारा श्रवण पांडेय को गोली मार हत्या कर दी गई।

