दिल्ली में गया मॉनसून बढ़ने लगा प्रदूषण

नई दिल्ली ,जनमुुख न्यूज । मौसम विभाग यह कह चुका है कि दिल्ली एनसीआर में मानसून जा चुका है। मानसून के जाने के बाद अब प्रदूषण दिल्ली में एक नया मुद्दा बनाकर फिर से उभरने लगा है। दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा अब गंभीर होता जा रहा है। मानसून के जाते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गिरने लगा है।औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी १८१ दिल्ली में दर्ज हुआ है। दिल्ली में यह मध्यम श्रेणी का प्रदूषण है। इससे पहले ३ अक्टूबर को दिल्ली में एक यूआई १६२ दर्ज हुआ था। सर्दियों के आने से पहले ही मध्यम श्रेणी में पहुंच प्रदूषण यह बताता है कि आने वाले दिनों में परेशानी काफी अधिक बढ़ सकती है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण अब गंभीर श्रेणी में पहुंचने की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली एनसीआर की कई इलाके ऐसे हैं जहां खराब प्रदूषण का स्तर बना हुआ है। दिल्ली गाजियाबाद सीमा पर स्थित आनंद विहार में ३ अक्टूबर की रात में एक ३८९ दर्ज हुआ था। वही चार अक्टूबर की सुबह आठ बजे इसका स्तर ३९९ बना रहा। इससे साफ है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है।बता दे कि प्रदूषण का स्तर जब ३०१ के पार होता है तो इसे बहुत खराब श्रेणी कहा जाता है। आनंद विहार के अलावा मुंडका, द्वारका और वजीरपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स २०० के ऊपर ही दर्ज हुआ है जो खराब श्रेणी मानी जाती है।

