सैमसंग ने हड़ताली भारतीय कर्मचारियों को भेजे चॉकलेट और स्नैक किट

बिजनेस, जनमुख न्यूज । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के भारत में इन दिनों अच्छे दिन नहीं चल रहे है। चेन्नई स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई के कर्मचारी बीते एक महीने से लगातार वेतन और संघ की मान्यता के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन-सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (एसआईडब्ल्यूयू-सीआईटीयू) के नेतृत्व में हड़ताल ने त्योहारी सीजन से पहले सैमसंग के उत्पादन में ८० फीसदी की कमी कर दी है, जो घरेलू उपकरणों की बिक्री के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है।प्रâंटलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, हड़ताल के चौथे सप्ताह में प्रवेश करने के साथ ही सैमसंग ने हड़ताल तोड़ने की अपनी रणनीति के तहत हड़ताली कर्मचारियों को स्नैक किट भेजना शुरू कर दिया है। हड़ताली कर्मचारियों की मांगें हैं ये गौरतलब है कि तमिलनाडु स्थित सैमसंग संयंत्र में लगभग १,८०० कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से १,००० से अधिक कर्मचारी ९ सितंबर से हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर गए कर्मचारी एसआईडब्ल्यूयू-सीआईटीयू यूनियन को मान्यता देने की मांग कर रहे है। इसके अलावा तीन साल के लिए वेतन वृद्धि कर ३६,००० रुपये करने, शिफ्ट भत्ते को १५० रुपये से बढ़ाकर २५० रुपये करने तथा पितृत्व अवकाश को तीन दिन से बढ़ाकर सात दिन करने की मांग उठाई गई है। यूनियन यह भी चाहती है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स समान योग्यता और कर्तव्य वाले श्रमिकों के लिए समान वेतन की व्यवस्था करे।वर्ष २००७ में स्थापित सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले १६ वर्षों से बिना किसी यूनियन के काम कर रही है। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र द्वारा समर्थित सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन का गठन पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन अभी भी कंपनी से आधिकारिक पंजीकरण और मान्यता का इंतेजार है।

