बीएचयू में बैडमिंटन मैट से लेकर जांच की मशीन तक की खरीद में हुआ खेल

वाराणसी, जनमुख न्यूज । बीएचयू में अस्पताल में मरीजों के इलाज में जरूरी सामानों से लेकर विश्वविद्यालय में बैडमिंटन के सामान आदि की खरीदारी करने में बड़ा खेल सामने आया है। नियमानुसार जेम पोर्टल से खरीदारी करने के बजाय ९.७२ करोड़ रुपये के सामान अन्य फर्म से खरीदे गए हैं। कैग की ऑडिट में यह बात सामने आई है। लखनऊ स्थित भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग की ओर से वर्ष २०२४ की जारी रिपोर्ट में इसका जिक्र है।विश्वविद्यालय में जो भी सामान खरीदा जाता है। उसको नियमानुसार जेम पोर्टल से खरीदना होता है। वर्ष २०२४ में कैग की ओर से २०१९-२० से २०२१-२२ तक के खरीद से जुड़े लेखा अभिलेखों की जांच की गई। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा मंत्रालय को भेजी गई है। इसमें बीएचयू की ओर से बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी का जिक्र है।

