लखनऊ में इंडिगो का सर्वर हुआ डाउन

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । इंडिगो एयरलाइंस के सर्वर डाउन होने से देशभर के हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल है। लखनऊ एयरपोर्ट पर इसका सीधा असर देखा गया। जहां इंडिगो की कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से उड़ान भर सकीं। यात्रियों को चेक इन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। जिससे एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ बढ़ गई।उड़ानें घंटों देरी से इंडिगो एयरलाइंस की अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट ६E८२७९ अपने तय समय १३.२५ बजे के बजाय १४.३८ बजे उड़ान भर पाई। इसी तरह मुंबई जाने वाली उड़ान ६E५३०२ भी १३.३० बजे के बजाय १५.१६ पर रवाना हो सकी। वही दिल्ली और गोवा की उड़ानें भी घंटों देरी से रवाना हुई।यात्रियों को आई परेशानी यात्रियों को न केवल फ्लाइट के विलंबित होने की समस्या झेलनी पड़ी, बल्कि इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने में भी खासी दिक्कतें आई। एयरपोर्ट पर चेक इन काउंटरों पर लगी लंबी लाइनों के कारण यात्रियों में हताशा देखी गई।

