भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या २०३० तक ३० करोड़ तक पहुंच जाएगी

बिजनेस, जनमुुख न्यूज । नयी दिल्ली नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या २०३० तक ३० करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है। साथ ही हवाई अड्डों के विकास पर करीब ११ अरब डॉलर खर्च किए जा रहे हैं। ‘एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ (जीआईएफएएस) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत और एक मजबूत वैश्विक एसएएफ (सतत विमानन ) आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइंस अपने बेड़े के साथ साथ तंत्र का भी विस्तार कर रही हैं। नायडू ने कहा कि २०३० तक घरेलू हवाई यात्री यातायात ३० करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि अगले २०-२५ वर्षों में २०० और हवाई अड्डों के विकसित होने की उम्मीद है। भारत में वर्तमान में १५७ हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट और वॉटरड्रोम हैं। २०२५ के अंत तक चालू हवाई अड्डों की संख्या २०० तक पहुंचने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि भारत और के बीच साझेदारी की संभावनाएं अपार हैं।

