छात्रसंघ चुनाव को लेकर बीएचयू व यूपी कॉलेज में दिखा छात्रों का गुस्सा चुनाव कराने की मांग

वाराणसी ,जनमुख न्यूज । छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर बीएचयू और यूपी कॉलेज में १०० से ज्यादा छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में रजिस्ट्रार को पत्र देकर चुनाव कराने का समय देने की मांग की गई। कहा कि चुनाव कराओ। नहीं तो बड़े छात्र आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहो। वहीं, यूपी कॉलेज में छात्रों ने राजश्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध करते हुए यूपी कॉलेज गेट के बाहर भोजूबीर तक मार्च भी निकाला। इसके बाद नारेबाजी करते हुए छात्र प्रशासनिक भवन और प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र संघ बहाल किया जाए।

