वाराणसी में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन जाम हटाने में नाकाम रोडवेज चौकी के २२ सिपाही हटाए गए

वाराणसी, जनमुख न्यूज । जिले के कैंट स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर गंभीरता से काम न करने के कारण कैंट रोडवेज पुलिस चौकी के सभी २२ सिपाहियों को हटा दिया गया है। कैंट रोडवेज चौकी में नए सिपाहियों को तैनात किया गया है। कार्रवाई की जद में आने वाले २२ सिपाहियों को सिगरा थाने की काशी विद्यापीठ, नगर निगम, सोनिया और लल्लापुरा पुलिस चौकी पर तैनात किया गया है।दरअसल, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अभियान चला रखा है कि कैट स्टेशन और रोडवेज चौकी के सामने किसी भी सूरत में जाम न लगे। इस क्रम में वह लगातार कैंट रोडवेज के सामने से लेकर इंग्लिशिया लाइन तिराहा तक अक्सर पैदल निरीक्षण करते रहते हैं। पुलिस आयुक्त को लगातार सक्रियता के बावजूद रोडवेज चौकी के पुलिस कर्मियों के स्तर से जाम की समस्या के प्रति लापरवाही बरती जा रही थी। इसे देखते हुए कैंट रोडवेज चौकी के सभी २२ सिपाहियों को हटा कर उनकी जगह नए सिपाही तैनात किए गए हैं।

