गोरखपुर में डॉक्टर सिपाही से मारपीट का मामला

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । गोरखपुर में डॉक्टर अनुज सरकारी और सस्पेंड सिपाही के बीच हुए मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सिपाही पंकज ने डॉक्टर अनुज सरकारी का सिर हथौड़े से मारकर यूहीं नहीं फोड़ा था, बल्कि पहले डॉक्टर अनुज सरकारी के १०-१५ स्टाफ ने मिलकर सिपाही और उसके पत्नी की बुरी तरह पिटाई की थी।पत्नी और बेटी के सामने हुई पिटाई से क्षुब्ध सिपाही ने फिर दूसरे दिन डॉक्टर पर हमला किया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।अनुज सरकारी जहां अभी अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं उन पर हमला करने वाले सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस बीच सिपाही पंकज कुमार की पत्नी अदिति ने डॉ. गौरव ग्रोवर से मिली। अदिति का कहना है कि पहले डॉक्टर और उनके स्टाफ ने मेरे पति को बुरी तरह पीटा था। पति ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की जगह जबरदस्ती सुलह-समझौता करा दिया है।मेरे और मेरी बेटी के सामने पिटाई से मेरे पति क्षुब्ध हो गए दूसरे दिन उन्होंने गुस्से में डॉक्टर का सिर हथौड़े से फोड़ दिया। अदिति ने कहा मेरे पति को तो जेल भेज दिया गया लेकिन डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एएझ् को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।निलंबित सिपाही पंकज कुमार की पत्नी अदिति ने डॉक्टर अनुज सरकारी और उनके स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। अदिति ने दावा किया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर हुई कहासुनी के बाद डॉक्टर और स्टाफ ने उनके पति के साथ बर्बरता से मारपीट की।अदिति ने बताया कि वह बार-बार हाथ जोड़कर अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं हुआ। अब अदिति मेडिकल रिपोर्ट के सहारे न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं। ताकि रिपोर्ट ही उनके लिए सबसे बड़ा सबूत बन सके।

