जालौन में दावत खाने के बाद 70 से ज्यादा लोग बीमार

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । जालौन के बरोदा कला गांव में दावत खाने के बाद ७० से अधिक लोग सभी को उल्टी और दस्त से बीमार हो गए। सभी को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दावत में गांव के बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए थे। दावत खाने के बाद जब लोग अपने घर पहुंचे। तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

