वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, विंध्याचल से लौट रहे कर श्रद्धालुओं की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में आज एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, यह परिवार विंध्याचल से दर्शन कर वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि तेज रफ़्तार कार किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में एक जीप कंपनी के जनरल मैनेजर, उनकी पत्नी, सास समेत 4 की मौत हो गई। जबकि उनका 12 साल के बेटा गंभीर घायल है।
जिले के कछवा रोड पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहाड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप आज भोर में यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह भोर में मार्निंग वॉक करने वालों ने देखा कि एक डंपर में कार फंसी है। उसमें लोग घायल फंसे हैं। वहीं घटना के बाद डंपर चालक क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर वाहन लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायल को दरवाजा काट कर निकलवाने के साथ एंबुलेंस बुलाकर ट्रामा सेंटर के लिए भेजा । जिसमें चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना का शिकार परिवार मंडुआडीह के बजरंग नगर कॉलोनी का रहने वाला है। हादसे में जीप कंपनी के जनरल मैनेजर दीपक कुमार पांडेय (35), उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ दीपमाला पांडेय (32), दीपक की सास फूलकेसरी देवी (55) और चांदपुर लहरतारा की अर्पिता गुप्ता (28) की मौत हुई। अर्पिता दीपमाला की फ्रेंड थीं। वहीं, दीपक का बेटा शिवांश पांडेय (12) की हालत गंभीर है।

