बाबा सिद्दीकी की हत्या गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, उठी गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

मुंबई, जनमुख न्यूज़। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। पुलिस जहाँ आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। वहीं आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है।
सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती थी और जिस लॉरेंस गैंग का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आ रहा है, उसी ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी हुई है।
गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
बाबा सिद्दीकी की मौत पर शिवसेना उद्धव गुट नेता संजय राउत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि ‘शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन आज मुंबई में अपराधी खुले घूम रहे हैं और किसी पर भी हमला कर रहे हैं। अगर सत्ताधारी पार्टी का नेता मारा जाता है तो आम आदमी की सुरक्षा का सवालों के घेरे में है। क्या मुंबई फिर से अपराध का केंद्र बन रहा है? क्या महराष्ट्र यूपी, बिहार की राह पर चल रहा है। गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, जिस तरह से मुंबई में अपराध बढ़ रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।’
देर रात हुई थी हत्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सके।

